कोडरमा: सतगावां थाना क्षेत्र के गाजेडीह में मंगलवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई।
वहीं एक बच्चा जख्मी हो गया। मृतकों में गाजेडीह निवासी डॉली कुमारी (14) और अजीत कुमार (14) है।
जबकि सत्यजीत कुमार (8) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। डॉली, अजीत की चचेरी बहन थी। जबकि डॉली और सत्यजीत सगे भाई-बहन थे।
हादसा बारिश के दौरान घर की छत पर नहाने के दौरान हुआ। आकाशीय बिजली गिरने से छत भी क्षतिग्रस्त हो गया।
आनन फानन में ग्रामीण व परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां लाया गया। यहां डॉली व अजीत को मृत घोषित कर दिया।
जबकि सत्यजीत कुमार को सदर अस्पताल कोडरमा रेफर किया गया। उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।