लाइफस्टाइल डेस्क: कई बार हमारी सेक्स SEX लाइफ बेहद बोरिंग हो जाती है और उसे फिर से स्पाइसी और रोमांचक बनाने के लिए हम अपने दोस्त, इरॉटिक मैग्जीन या इंटरनेट पर भरोसा करके उनके द्वारा जाकर दी गई सेक्स से जुड़ी सलाह को मान लेते हैं। हैं ना ?
लेकिन इस फ्री की सलाह, सेक्स SEX ट्रिक्स और सेक्स टिप्स पर आंख बंद करके भरोसा करना किसी के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। लिहाजा इन्हें भूल से भी फॉलो नहीं करें….
सेक्स SEX और फूड को मिक्स करना
पिघली हुई चॉकलेट, विप्ड क्रीम, फ्रूट जूस जैसी चीजों को पार्टनर के सेंसेटिव और कामोत्तेजक बॉडी पार्ट्स पर डालना और फिर उसे चाटना… ये सुनने में भले ही इरॉटिक और बेहद सेक्सी लगे लेकिन यकीन मानिए सेक्स SEX और खाने-पीने की चीजों को भूल से भी मिक्स नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से न इंफेक्शन का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
कार में सेक्स करना
भले ही पॉर्न फिल्म्स या हॉलिवुड फिल्मों में कार सेक्स SEX को बेहद प्लेजरेबल और इंजॉयबेल दिखाया जाता हो लेकिन जब तक की आप बहुत ज्यादा फ्लेक्सिबल और ऐक्रोबैटिक स्किल्स वाले न हों, तब तक कार में सेक्स करना रिस्की हो सकता है और आप इसे इंजॉय भी नहीं कर पाएंगे।
इतना ही नहीं, चलती कार में सेक्स करना तो बेहद रिस्की भी हो सकता है। लिहाजा जरूरी सावधानियां बरतें।
सेक्स SEX के दौरान डर्टी टॉक
आप सोच रहे होंगे कि सेक्स SEX के दौरान पार्टनर संग डर्टी टॉक करना बेहद आसान है और इस सेक्स टिप को आप बिना किसी तरह की टेंशन के आसानी से फॉलो कर सकते हैं।
तो आपको बता दें कि डर्टी टॉक भी एक तरह की स्किल है जिसमें एक्सपर्ट बनने की जरूरत होती है।
हो सकता है आप पार्टनर से डर्टी टॉक के नाम पर कुछ ऐसा कह दें जिससे उन्हें इरॉटिक फील होने की बजाए घिन आने लगे।
लिहाजा डर्टी टॉक में कंफर्टेबल बनने के लिए बहुत प्रैक्टिस की जरूरत है।