न्यूज़ अरोमा रामगढ़: आहाना कार्यक्रम के तहत गैर सरकारी संस्थान गिव इंडिया के द्वारा उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा के कार्यालय में एचआईवी संक्रमित महिलाओं के बीच राशन एवं अन्य जरूरी सामग्रियों के वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बुधवार को कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा सांकेतिक रूप से 1 एवं सिविल सर्जन द्वारा 6 गर्भवती वे धात्री महिलाएं जो एचआईवी संक्रमित हैं के बीच चावल, अरहर दाल, तेल, नमक, बिस्किट, चीनी, चाय पत्ती, माचिस, फेस मास्क, हैंड वाश, सैनिटरी पैड एवं कंडोम का वितरण किया गया।
मौके पर डीआरसीएचओ, डीपीएम एनएचएम, गिव इंडिया प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।