हजारीबाग: लोहसिंघना थाना क्षेत्र के लोहसिंघना शिवपुरी मोड़ स्थित एमएम ट्रेडर्स का ताला तोड़कर 70 से 80 लाख की चोरी की गयी है। एमएम ट्रेडर्स के पास बिजली सामग्री के हैवेल्स, क्रिप्टन और पोलीकेब की एजेंसी थी।
एजेंसी के मालिक मंसूर आलम ने बताया कि मंगलवार की रात में सात से आठ चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर करीब 70 से 80 लाख रुपए की चोरी की है।
साथ ही चोरों ने गोदाम में लगे सीसीटीवी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
हालांकि पास में ही लगे एक अन्य सीसीटीवी में उन लोगों का चेहरा कैद हो गया है। सीसीटीवी के वीसीआर को उठाकर अपराधी अपने साथ ले गए हैं।
एजेंसी के मालिक को बुधवार की सुबह आठ बजे ताला तोड़ने की सूचना मिली। इस संबंध में उन्होंने थाने में लिखित आवेदन देकर उक्त लोगों पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गयी।
इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जल्द से जल्द चोर को पकड़ने की बात कही है। सीसीटीवी के आधार पर अनुसंधान जारी है।