धनबादः झारखंड के एजुकेशन मिनिस्टर जगरनाथ महतो सहित पांच के खिलाफ झारखंड कॉमर्स इंटर कॉलेज डुमरी गिरिडीह के फंड का फर्जीवाड़ा कर दो करोड़ 29 लाख 63 हजार रुपए गबन करने का आरोप लगा है।
इस सबंध में बुधवार को कॉलेज के प्राचार्य डेगलाल राम ने प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सह विशेष न्यायालय एमपी-एमएलए श्वेता कुमारी की अदालत में शिकायतवाद दाखिल की है।
क्या है मामला
शिकायतवाद में महतो के अलावा आजाद हिंद हाईस्कूल गोमो के पूर्व प्रधानाध्यापक फूलचंद राम महतो, कॉलेज के पूर्व व्याख्याता रामेश्वर प्रसाद यादव, प्रताप कुमार यादव और बैंक ऑफ इंडिया इसरी बाजार के पूर्व प्रबंधक रवींद्र कुमार सिंह को आरोपी बनाया गया है।
शिकायतकर्ता की ओर से मुकदमा दाखिल करने वाले वकील ने बताया कि आरोपियों ने षडयंत्र के तहत तीन फरवरी 2012 को कॉलेज के नाम से इसरी बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया में खाता खोलकर कॉलेज का फंड एवं राज्य सरकार से प्राप्त राशि के गबन की साजिश रची।