कोडरमा: आरपीएफ (RPF) कोडरमा ने शुक्रवार को एक्सप्रेस ट्रेन से गांजा तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया हैं। इनके पास से 36 किलो गांजा बरामद किया गया।
इसकी कीमत तीन लाख 66 हजार रुपये बतायी जा रही है। गिरफ्तार तस्कर और बरामद गांजा को राजकीय रेल पुलिस को सौंप दिया गया है।
तस्करों की गिरफ्तारी कोडरमा स्टेशन पर 02801 अप पुरूषोतम एक्सप्रेस से की गई है। इनमें सैम्यूल पलटा सिंह (30 ) और अजीत पलटा सिंह (25) शामिल हैं।
गिरफ्तार तस्कर उड़ीसा का रहने वाला बताया जा रहा है। दोनों के पास से 36.645 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है।
गिरफ्तार तस्कर और गांजा को अग्रिम कार्रवाई के लिए राजकीय रेल थाना कोडरमा को सुपुर्द कर दिया गया है।