रांची: रांची के धुर्वा थाना पुलिस ने हत्या और आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहे आरोपित आनंद कच्छप को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि आरोपित के ऊपर वर्ष 2018 से हत्या और आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज हैं।
आरोपी आनंद कच्छप लगभग तीन साल से फरार चल रहा था। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। इन दोनों मामलों में आरोपित फरार चल रहा था।
उल्लेखनीय है कि पांच दिसम्बर 2018 को जमीन कारोबारी दिलीप पोद्दार की हत्या की गई थी।
घर से बुलाकर दो अपराधियों ने पोद्दार को गोली मार दी थी। गोली चलने की आवाज सुनकर पोद्दार के माता- पिता सहित अन्य लोग निकले तो बेटे को गिरा देखा। दिलीप के गर्दन, कमर और पेट में गोली लगी थी।
जमीन कारोबारी दिलीप पोद्दार की हत्या करने के लिए शूटरों को सुपारी दी गई थी।
सुपारी में 30 डिसमिल जमीन और दो लाख रुपये देना तय हुआ था। इस मामले में आनंद आरोपी था। साथ ही एक आर्म्स एक्ट का भी मामला उसके ऊपर दर्ज है।