मेदिनीनगर: 134 सीआरपीएफ बल के तत्वावधान में अरुण देव शर्मा कमाण्डेन्ट की अध्यक्षता में एक से 15 दिसंबर तक चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाडा के तहत बुधवार को शहीद रुपेश सिंह पार्क, डाल्टनगंज में साफ-सफाई अभियान चलाया गया।
अरुण देव शर्मा कमाण्डेन्ट ने उपस्थित सभी अधिकारियो व अधीनस्थ अधिकारियों एंव जवानों को बताया कि सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखना भी हम सभी की जिम्मेवारी है।
हम सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए की सार्वजनिक स्थान में किसी प्रकार की गंदगी किसी के द्वारा न फैलायी जाये । सभी कार्मिकों ने मिलकर शहीद रुपेश सिंह पार्क की सफाई की।
मौके पर सीआरपीएफ के कमाण्डेन्ट अरुण देव शर्मा, राजीव कुमार झा, द्वितीय कमान अधिकारी और इस बटालियन के अधिनस्थ अधिकरी एवं जवान उपस्थित थे।