न्यूज़ अरोमा खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में वन और खनन क्षेत्र से सम्बंधित बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर डीसी ने सम्बन्धित पदाधिकारियों से वन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर से चर्चा की।
उपायुक्त द्वारा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वन क्षेत्र से सम्बंधित विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराई जायए, इसमें रेंज, वन क्षेत्रों की विवरणी, पशु वर्ग एवं उनके प्रकार, वन क्षेत्रों में किये जाने वाले मुख्य कार्य, जेएफएमसी व उनका माइक्रो प्लान, नर्सरी व अन्य आवश्यकताओं की पूर्ण जानकारी प्रस्तुत करें।
बैठक के दौरान एमएफपी के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गई।
उपायुक्त ने कहा कि खूंटी जिले के सदर प्रखंड के सिलादोन गांव एवं मुरहू प्रखण्ड अंतर्गत पेरका में स्थित वन धन विकास केंद्र के माध्यम से संगठित हुए 300.300 किसान अपनी उपज को एकत्रित करते हैं।
इसके साथ ही सभी प्रखण्डों में वन धन केंद्रों को विकसित किया जा रहा है। इसके लिए प्राशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
साथ ही जिले में एमएफपी उपलब्धता में इमलीए करंज बीजए साल बीजए महुआ बीजए साल के पत्तेए चिरौंजी आदि के सम्बन्ध में चर्चा की गई।
साथ ही प्राथमिक प्रसंस्करण एवं मूल्य वर्धन से सम्बंधित जानकारी ली गई और प्रोसेसिंग प्लांट खोले जाने के सम्बन्ध में विशेष विचार-विमर्श किया गया।