देवघर: जिले के मधुपुर अनुमंडल मुख्यालय में शनिवार को सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद, युवा मामले और निबंधन विभाग के मंत्री हफीजुल हसन ने एक्शन एड द्वारा संवाद के सहयोग से अनुमंडल अस्पताल में तैयार कोविड-19 के विशेष वार्ड का उद्घाटन किया।
मौके पर एक्शन एड के मैनेजर सौरभ कुमार, कुन्दन कुमार भगत, डॉ इकबाल खान, डॉ आशा, संजय शर्मा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर को देखते हुए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 50 बेड के विशेष वार्ड में आठ बेड बच्चों के लिए सुरक्षित रखा गया है।
सभी बेड में ऑक्सीजन पाइप लाइन की व्यवस्था की गई है।
इसके पूर्व महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सूबे के मंत्री हफीजुल हसन ने गांधी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। संवाद द्वारा प्रकाशित महामारी से लड़ता महात्मा पुस्तिका का विमोचन किया।
मौके पर एक्शन एड के बिहार झारखंड मैनेजर सौरभ कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन कुमार भगत, जयप्रकाश मंडल, अबरार तबिंदा, अल्ताफ हुसैन, गुलाम अशरफ राजू, संजय शर्मा, जावेद, हाजी अल्ताफ हुसैन, जुगल यादव, अजय सिंह, साकीर अंसारी, मो. राजा, समीर, मो. शाहिद फेकू,जावेद,विजय सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।