दुमका: जामा थाना क्षेत्र के दुमका-फतेपुर मुख्य मार्ग में कमारदुधानी एवं मनकाचक के बीच पुल के पास सड़क हादसे में होमगार्ड पौलूस सोरेन की मौत हो गई।
घटना शनिवार देर रात की है। पौलूस सोरेन गोपीकान्दर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी था।
पौलुस सोरेन दुमका सर्किट हाउस में होमगार्ड जवान के रूप में पदस्थापित था। पौलुस दुमका सर्किट हाउस से जामा थाना क्षेत्र के आमझार गांव में आयोजित फुटबॉल मैच के अवसर पर लगे छाता मेला देखने गए था।
शराब के नशे की हालत में देर रात मेला देखकर पैदल वापस लौट रहा था। इसी दौरान कमारदुधानी और मनकाचक के बीच में पुल के पास अज्ञात वाहन ने धक्का मार कर फरार हो गया।
इससे पीछे से आ रहे अन्य वाहनों के कुचल देने से घटनास्थल पर ही पौलूस की मौत हो गई।
जामा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि देर रात आमझार गांव में लगे छाता मेला से शराब के नशे की हालत में पैदल लौटने के दौरान यह घटना घटी है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।