नई दिल्ली: Samsung India Sale : भारत में सैमसंग ने दो नए मिड-रेंज 5G फोन Galaxy F42 और Galaxy M52 लॉन्च किए हैं। अब ये दोनों फोन बिक्री के लिए भी अवेलबल हैं।
अगर Galaxy M52 की 5G बात करें तो इसका 6GB RAM+128GB स्पेशल इंट्रोडक्टरी कीमत पर 26999 रुपये में अवेलबल है।
वहीं 8GB RAM +128GB मॉडल की कीमत 28999 रुपये है। इसे अमेजन के ग्रेट इंडिया फेस्टिवल पर 3 अक्टूबर से खरीद सकते हैं। वहीं यह Samsung.com, Flipkart.com और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर भी अवेलबल होगा।
फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज पर 3 अक्टूबर से सेल शुरू
अगर Galaxy F42 5G 6GB RAM+128GB वैरिएंट की बात करें तो स्पेशल ऑफर के तहत इसकी कीमत 17999 रुपये जबकि 8GB RAM +128GB का प्राइस 19999 रुपये है।
Galaxy F42 5G का सेल फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज पर 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। वहीं अमेजन प्राइम और फ्लिपकार्ट प्लस के मेंबर इसे आज (2 अक्टूबर, 2021) से खरीद सकते हैं। यह ऑफर सिर्फ लिमिटेड पीरियड के लिए है।
सैमसंग गैलेक्सी M52 5G की जानें फीचर्स
इसमें 6.7-इंच 1080p सुपर AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 32MP कैमरा है। M52 में एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778 सिस्टम-ऑन-चिप है जिसे 8GB रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ कनेक्ट किया गया है।
सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड 11-बेस्ड वन UI 3.1 है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन M52 में 64MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 5MP मैक्रो कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। यह 5,000mAh की बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।M52 दो रंगों में अवेलबल होगा।
सैमसंग गैलेक्सी F42 5G की जानें खासियत
Samsung Galaxy F42 5G में एक 6.6-इंच की FHD+ स्क्रीन है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह डिवाइस MediaTek Dimensity 700 5G प्रोसेसर से लैस है, जो 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह एंड्राइड 11 पर बने हुए One UI 3.1 पर चलता है।
इसके बैक पर तीन कैमरे हैं, जिनमें एक 64MP का मेन कैमरा सेंसर है, एक 5MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस है और एक 2MP का डेप्थ सेंसर है।