चाईबासा: हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केंदपोसी टोला मुईकलोर में शुक्रवार को चार लोगों की हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
हत्या का आरोप मृतक ओनमो खंडाइत के बड़े बेटे पर लगा है। पुलिस ने आरोपी मारतोम खड़ाइत और बहू सहित अन्य संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी मारतोम ने जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया है कि पारिवारिक कलह में उसने ही दोस्त के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है।
मृतकों में ओनमो खंडाइत (50), उनकी पत्नी मानी खंडाइत (48), बेटा गोबरा खंडाइत (22) और नाती बासुदेव खंडाइत (04) शामिल हैं।
पड़ोस में रहनेवाले रिश्ते के चाचा राम सिंकू के घर रात 10 बजे तक पार्टी चली। इस पार्टी में ओनमो और उनके परिवार को भी बुलाया गया था। वहां से घर लौटने पर वारदात को अंजाम दिया गया।