धनबाद : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बाघमारा प्रखंड इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मुलाकात की।
उनसे वार्ता करनेवालों में प्रखंड इकाई के सचिव साजिद शेख और संजय मिस्त्री शामिल थे, जबकि इस दौरान अन्य पारा शिक्षक भी मौजूद थे।
बाघमारा प्रखंड इकाई के सचिव साजिद शेख के मुताबिक, इस वार्ता में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि पारा शिक्षकों के सेवा स्थायीकरण और वेतनमान संगठन द्वारा बिहार मॉडल के अनुरूप मांगने पर बिहार की नियमावली हू-ब-हू दिया जायेगा, जिसका वह अभी अध्ययन कर रहे हैं।
वहीं, आकलन परीक्षा में अनुत्तीर्ण होनेवाले पारा शिक्षकों को हटाया जायेगा या नहीं, इस पर वह अध्ययन के बाद ही बता पायेंगे।
इस संबंध में राज्य प्रतिनिधि को एक प्रति ड्राप्ट दिया जायेगा। मंत्री ने कहा कि अगर ऐसा होगा, तो संगठन द्वारा आपत्ति दर्ज करने पर संशोधन होगा।
साजिद शेख ने बताया कि परीक्षा के स्तर और मानदेय वृद्धि पर मंत्री ने कहा कि समय के साथ सब पता चल जायेगा।
इनके अलावा कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गयी, जिसकी जानकारी राज्य प्रतिनिधि को दी गयी।
मंत्री से मुलाकात के दौरान बाघमारा प्रखंड इकाई सचिव साजीद शेख, अशोक ठाकुर, ललित महतो, राजेश सिंह, संजय मिस्त्री, महेंद्र शर्मा, मनोज गोप, राजकिशोर महतो, मनोज महतो, शहदेव ठाकुर, भोलाराम रवानी, रंजीत साव, राजेश महतो मौजूद थे।