वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों – क्वीन्सटाउन, रोटोरुआ और ऑकलैंड को सितंबर 2020 की तिमाही में कोविड-19 के कारण नौकरियों में खासी कमी झेलनी पड़ी। बुधवार को ये बात न्यूजीलैंड के सांख्यिकी विभाग स्टैट्स ने कही।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कोविड-19 के पहले न्यूजीलैंड के सबसे बड़े निर्यात उद्योग टूरिज्म का कुल निर्यात में 20.4 प्रतिशत का योगदान होता था और देश की वर्कफोर्स में से 8.4 फीसदी को सीधा रोजगार देती थी।
देश की जीडीपी में पर्यटन 16.2 बिलियन न्यूजीलैंड डॉलर (11.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर) का प्रत्यक्ष योगदान देता है, साथ ही 5.8 प्रतिशत और 11.2 बिलियन न्यूजीलैंड डॉलर (7.9 लियन अमेरिकी डॉलर) का अप्रत्यक्ष योगदान भी देती है, जो देश की जीडीपी का 4 फीसदी है।
लेकिन इस साल क्वीन्सटाउन-लेक जिले में सितंबर 2020 की तिमाही में 1,155 कम नौकरियां थीं, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 5.3 प्रतिशत कम है।
वहीं रोटोरुआ जिले में नौकरियों में 1.1 प्रतिशत (329 नौकरियों) की कमी हुई। ऑकलैंड में अगस्त में लेवल-3 लॉकडाउन लगा और सितंबर 2020 की तिमाही में इसमें 0.4 प्रतिशत की गिरावट (3,186 नौकरियां) आई।
वेटोमो जिले में 2.9 प्रतिशत और रुआपेहु जिले में 2.7 फीसदी की कमी आई।
स्टैट्स न्यूजीलैंड के बिजनेस इनसाइट मैनेजर सू चैपमैन ने कहा, इन लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में वेतन सब्सिडी भी खत्म हो रही है और कोविड-19 के कारण सीमा प्रतिबंध अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को प्रतिबंधित कर रहे हैं।
उन्होंने पहले ही कहा था कि सीमा पर प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के आगमन में कटौती कर रहे हैं।
यहां अप्रैल से सितंबर 2020 तक 1.4 मिलियन यानि कि 14 लाख की रिकॉर्ड गिरावट दिखाई है।
सितंबर 2019 की तुलना में सितंबर 2020 में विदेशी मेहमानों का आना 2,53,200 से घटकर 8,600 हो गया था।
सबसे बड़ा परिवर्तन ऑस्ट्रेलिया (128,500 से नीचे) और चीन (27,300 से नीचे) से आने वाले पर्यटकों में हुआ।
चैपमैन ने कहा, ये घटती संख्या और सकल उद्योगों की कुल कमाई की कमजोर तस्वीर का हिस्सा है।