रांची: झारखंड ऊर्जा श्रमिक संघ की पहल पर मंगलवार को विद्युत कर्मियों के बकाए वेतन का भुगतान हुआ। इसके बाद संघ के अध्यक्ष अजय राय ने धरना समाप्त होने की घोषणा भी की।
विद्युत कर्मी तीन माह के बकाए वेतन की मांग को लेकर ट्रांसमिशन जोन रांची वन स्थित जीएम मुकेश कुमार सिंह के कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे थे। मंगलवार को श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय भी धरना पर बैठे।
राय ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक कर्मियों के खाते में वेतन की राशि नहीं पहुंचती तब तक धरना से नहीं उठेंगे।
मौके पर जीएम मुकेश कुमार सिंह ने तीन महीने का वेतन की राशि 3116712 रुपये कार्यरत एजेंसी के खाते में आरटीजीएस करवाया और एजेंसी को आदेश दिया कि अविलंब बकाया वेतन का भुगतान करें।
एजेंसी ने गंभीरता को देखते हुए सैलरी देने की प्रक्रिया शुरू कर आश्वस्त किया कि आज सभी कर्मचारियों का भुगतान हो जाएगा। अजय राय ने जीएम के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद दिया।