पलामू : पलामू जिले के बनुआडीह गांव निवासी गुड्डू बिंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गुड्डू बिंद पर महिला थाने में 2019 में दुष्कर्म करने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है।
इधर दुसरे मामले में पुलिस ने अवैध लादे हुए बालू का ट्रैक्टर सहित चालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति में थाना क्षेत्र के मेढना खुर्द गांव निवासी अजय पासवान बताया गया है। इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी योगेंद्र बड़ाईक ने गढ़वा थाने में चालक एवं ट्रेक्टर मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है।
प्राथमिक में कहा गया है। कि उन्हें सूचना मिला था। कि पतसा परतापुर एवं पूरी कविता कोयल नदी बालू घाट से अवैध बालू का उठाव चोरी-छिपे किया जा रहा है।
सूचना पर उन्होंने तिलदग बेलचांपा सड़क पर डुमरिया के पास जे एच 14 ए 5823 ला दे अवैध बालू की ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। चालक से पूछे जाने पर बताया कि वह बालू लेकर गढ़वा जा रहा है। पुलिस ने चालक अजय पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।