रांची: दिवगंत पत्रकार बैजनाथ महतो के निधन पर मंगलवार को प्रेस क्लब परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया। पत्रकारों ने माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर बैजनाथ महतो को श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा के बाद रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गयी।
राजेश कुमार सिंह ने कहा कि अब परिस्थितियां ऐसी बन गयी हैं कि हम सब एकजुट हों। इसलिए सभी अग्रजों, साथियों एवं अनुजों का मंतव्य प्रेस क्लब आमंत्रित करता है, जिससे कि प्रेस क्लब पत्रकार हित में मजबूती से खड़ा हो सके।
वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ मिश्रा ने पत्रकारों की एकता पर बल दिया और इसे ही मूल अस्त्र-शस्त्र बताया।
क्लब में पत्रकार हित में लिए गए फैसलों पर सर्वसम्मति बनाने के लिए संपादकों-प्रबंधनों के पास जाया जाए ज़रूरत पड़े तो वरीय पत्रकारों की मदद ली जाए।
उन्होंने पत्रकारों से आग्रह किया कि साथियों की परनिंदा एवं अघाने की प्रवृति से हम सभी को बाज आना चाहिए। प्रेस क्लब के निर्णय के साथ पत्रकार साथी मजबूती के साथ खड़े हैं।
उन्होंने आग्रह किया कि संस्था के पदाधिकारी अपने आचार-व्यवहार में थोड़ी गंभीरता बरतें। वरिष्ठ पत्रकार हरि नारायण सिंह ने कहा कि बैजनाथ के साथ जो हुआ वो एक हादसा था लेकिन हादसे के बाद व्यवस्था की लापरवाही ने बैजनाथ की हत्या कर दी।
प्रेस क्लब की भूमिका बढ़ी है और पत्रकारिता से जुड़े छोटे-बड़े सभी संस्थानों का सहयोग लिया जाना चाहिए। आर्थिक तौर पर क्लब को स्वावलंबी बनाने के लिए जरूरत पड़े तो समाज का सहयोग लिया जाए।
अपनी कमियों का निराकरण क्लब में बैठकर हो। एकता बनी रहे। वरिष्ठ पत्रकार रजत गुप्ता ने बैजनाथ के हत्यारे सिस्टम पर दवाब बनाने की ज़रूरत की बात कही।
कार्यक्रम में रांची प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष पिंटू दुबे, महासचिव अखिलेश कुमार सिंह, कार्यकारिणी सदस्य सुशील कुमार सिंह ”मंटू” प्रभात कुमार सिंह आदि मौजूद थे।