गिरिडीह: गावां थाना क्षेत्र के पियरकोली गांव में सोमर बिरहोर (60) की मौत हो गई। ऐसा माना जा रहा है कि सोमर बिरहोर की मौत महुआ शराब के सेवन से ही हुआ है।
जानकारी के अनुसार सोमर बिरहोर सोमवार की देर शाम महुआ शराब का सेवन इतना कर लिया कि वह गावां ब्लॉक गेट के सामने बेहोश हो गया और फिर मंगलवार की शाम तक उसे होश नहीं आया।
उसके बाद परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां में लाकर उसे भर्ती करवा दिया, जहां डॉ हबीबुल्लाह खान ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया।
लेकिन मंगलवार की देर रात सदर अस्पताल में इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। बताया गया कि मौत के उसके शव को बिना पोस्टमार्टम किये ही परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद परिजनों ने बुधवार को दफनाने की तैयारी करने लगे।
इसकी खबर गावां थाना प्रभारी सूरज कुमार और बीडीओ रामगोपाल पांडेय को मिलने के बाद बिरहोर के घर पहुंचकर 2000 नगद व एक बोरा चावल दिया। थाना प्रभारी सूरज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।