न्यूज़ अरोमा रांची: ओरमांझी थाना क्षेत्र के ईरबा स्थित मेदांता अस्पताल में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा और ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बुधवार को पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन किया।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पुलिस सहायता केंद्र का मकसद लोगों को सुविधा प्रदान कराना है।
साथ ही पुलिस सहायता केंद्र में 24 घंटे पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर वहां अपना शिकायत दर्ज कराएगा।
इसके अलावा आसपास के इलाके में भी सहायता केंद्र के जरिए पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की जाएगी।
एसपी ने बताया कि अन्य स्थानों पर शीघ्र ही पुलिस सहायता केंद्र खोला जाएगा। मौके पर मेदांता के डॉक्टर ,डीएसपी ,थाना प्रभारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।