न्यूज़ अरोमा हजारीबाग: जिले के बरही थाना अंतर्गत करसो गांव स्थित एनएच-33 पर बुधवार को बिहार नवादा से रांची जाने के क्रम में एक कार की जोरदार टक्कर सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर ट्रक से हो गई।
इस हादसे में कार में सवार रांची हरमू हाउसिंग कॉलोनी निवासी संजय वारियर की पत्नी तृप्ति वारियर (47) की मौत हो गई।
वहीं कार ड्राइव कर रहे संजय वारियर पुत्र हर्ष कुमार वारियर व पुत्री प्राप्ति कुमारी घायल हो गए।
बरही अनुमंडलीय अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया।
गंभीर रूप से घायल संजय वारियर व पुत्री प्राप्ति कुमारी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर किया गया।
हर्ष कुमार वारियर को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
बताया जाता है कि जानकारी के अनुसार एक जानवर को बचाने के दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े कंटेनर ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।