हजारीबाग: कटकमसांडी थाना क्षेत्र के पिचरी गांव निवासी आलोक कुमार पासवान पिता मंटू पासवान को कटकमसांडी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
कटकमसांडी थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने बताया कि अभियुक्त आलोक पासवान पर अपहरण एवं पोक्सो एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी कांड संख्या 181 /21 के अंतर्गत भादवि की धारा 366 तथा चार पोक्सो एक्ट के अंतर्गत दर्ज था।
दूसरी ओर बरामद लकड़ी का शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हजारीबाग में मेडिकल जांच कराया गया है, गुरुवार को दण्डाधिकारी के समक्ष 164 का बयान दर्ज कराते हुए आगे की कार्रवाई की जायेगी।