जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम में बुधवार को 5438 लोगों के सैंपल की जांच हुई। इसमें 5 कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। सभी मानगो के रहने वाले हैं। इनमें दो संक्रमित एक ही परिवार से हैं।
दूसरी ओर 2 कोरोना संक्रमण मुक्त हुए। जिले में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 28 पहुंच गई है।
जिले का रिकवरी रेट भी घटकर 97.92 प्रतिशत पहुंच गया है।
जिले में अब तक कुल 51916 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 50830 संक्रमित ठीक हो चुके हैं।