रांची: लॉकडाउन के बाद ट्रेनों के परिचालन के साथ ही इनमें चोरी की वारदातें भी शुरू हो गई हैं।
इसी क्रम में हावड़ा रांची स्पेशल ट्रेन से एक यात्री का बैग गायब होने का मामला सामने आया है।
आफताब आलम के आवेदन पर रांची जीआरपी ने एफआइआर दर्ज कर ली है। उन्होंने जीआरपी को बताया कि उनके बैग में मोबाइल और कैमरा था।
ट्रेन में वो सो गए थे। टाटानगर रेलवे स्टेशन के करीब उनकी आंख खुली तो पाया कि उनका बैग गायब है।
घटना टाटानगर रेलवे स्टेशन के आसपास हुई है। इसलिए जीआरपी ने एफआइआर दर्ज कर इसे टाटानगर जीआरपी को ट्रांसफर कर दिया है। गौरतलब है कि
सर्विलांस पर डाला मोबाइल
टाटानगर जीआरपी ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। जीआरपी ने आफताब आलम से पूरी घटना की जानकारी ली।
उनके मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगा दिया गया है।
जीआरपी के अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही आफताब आलम का फोन इस्तेमाल किया जाएगा, इसकी जानकारी जीआरपी को लग जाएगी कि वह अभी कहां है।