कोडरमा: कोडरमा पुलिस ने गुरुवार को डंगरा पहाड़ के पास पत्थरों के बीच नौ बोरा विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार वहां पत्थरों के बीच रखे गए बोरोन की सूचना पुलिस को मिली।
थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर पुलिस बल के साथ पहुंचे और बोरा खोलकर देखा तो पांच बोरा में पावर जेल (जिलेटिन) तथा चार बोरा डेटोनेटर रखा था।
सभी बोरों को कोडरमा थाना लाया गया, जिसे बारी-बारी गिनने पर 805 पीस पावर जेल जो हैदराबाद की कंपनी का बना है तथा 380 पीस गुल्ला (डेटोनेटर) मिला जो राउरकेला उड़ीसा का बना हुआ है।
मौके पर किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।