साहिबगंजः महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत मामले की जांच में सीबीआई एक एक बिंदु को बारीकी से खंगाल रही है।
रूपा तिर्की मौत की गुत्थी सुलझाने को लेकर सीबीआई टीम यहां की पुलिस द्वारा जिरवाबाड़ी ओपी में दर्ज केस के दूसरे अनुसंधानकर्ता पुलिस निरीक्षक शशिभूषण चौधरी से लंबी पूछताछ करके कई अहम बिंदुओं पर जानकारी हासिल कर ली है।
पुराने परिसदन स्थित कैम्प कार्यालय में सीबीआई डीएसपी पी गैरोला के नेतृत्व में दो चक्र में पुलिस निरीक्षक से रूपा तिर्की की मौत मामले में कई बिंदुओं पर पूछताछ की गई।
बैचमेट से पूछताछ में मिली जानकारी की तफ्तीश
इसी क्रम में सीबीआई ने हजारीबाग व रांची के ओरमांझी में रहने वाली रूपा की दो करीबी बैचमेट क्रमशरू ईश्वरी आशा बाड़ा व ममता बास्की को पूछताछ के लिए यहां अपने कैम्प कार्यालय में बुलाया था।
बताया जाता है कि दोनों से पूछताछ में सीबीआई को कुछ अहम जानकारी मिली है। फिलहाल सीबीआई उसकी तफ्तीश कर रही है। पुलिस रूपा मामले में पुलिस की केस डायरी को भी खंगाल रही है।