श्रीनगर में CRPF के बंकर पर ग्रेनेड हमला, कोई हताहत नहीं

Central Desk
1 Min Read

श्रीनगर: श्रीनगर शहर के सफा कदल इलाके में गुरुवार को आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक बंकर पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

जानकारी के अनुसार आतंकियों ने सफाकदल इलाके के बरारीपोरा में गुरुवार रात आठ बजकर 40 मिनट पर सीआरपीएफ बंकर की ओर ग्रेनेड फेंका।

आतंकियों का निशाना चूक गया और ग्रेनेड बंकर के जाल से टकराया और सड़क किनारे फट गया।

इस विस्फोट में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन एक निजी वाहन के शीशे क्षतिग्रस्त हुए हैं।

हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने हमलावर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article