नई दिल्ली: Amazon Great Indian Festival : Amazon का Great Indian Festival 3 अक्टूबर से शुरु हो चुका है। अगर आपने अभी तक खरीदारी नहीं की है तो पूरे एक महीने तक चलने वाली इस सेल में आज इस ऑफर का लाभ उठाने का अच्छा मौका है।
वैसे तो Amazon Great Indian Festival में सभी के लिए कमाल के ऑफर्स मौजूद हैं। लेकिन अब हाल ही में अमेजन ने Prime Fridays की घोषणा की है जिसमें प्राइम मेम्बर्स को खास बेनेफिट्स दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल प्राइम मेम्बर्स के लिए 3 अक्टूबर की जगह 2 अक्टूबर को शुरू हो गई थी और अब इस सेल के महीने में प्राइम मेम्बरर्स को कई सारे खास ऑफर मिल रहे हैं। अगर आप प्राइम मेम्बर हैं तो आप इन खास ऑफर्स का लाभ उठाएं।
जानें अमेजन का Prime Fridays ऑफर
अपनी वार्षिक सेल, द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल को और दिलचस्प बनाने के लिए अमेजन ने हाल ही में यह घोषित किया है कि 8 अक्टूबर से, जब तक यह सेल चलेगी, हर शुक्रवार को प्राइम मेम्बर्स (Amazon Prime Fridays Offer) को कुछ खास डिस्काउंट्स और ऑफर्स मिलेंगे।
अमेजन का यह कहना है कि प्राइम फ्राइडेज में हर हफ्ते अमेजन प्राइम मेम्बर्स को खास ऑफर, सेविंग्स के मौके और अडिश्नल बेनेफिट्स मिलेंगे। यह ऑफर प्राइम वीडियो और प्राइम म्यूजिक पर लॉन्च हो रहा है और पूरी सेल के दौरान चलेगा।
बाकी डिवाइसेज पर भी मिलेंगे ऑफर
इन स्पेशल ऑफर्स में आपको स्मार्टफोन्स के साथ-साथ स्मार्ट टीवी, लैपटॉप्स और स्मार्टवॉचेज पर भी अडिश्नल डिस्काउंट्स मिलेंगे। आपको माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स कॉनसोल्स पर भी एक्स्ट्रा छूट मिलेगी। लेकिन प्राइम फ्राइडेज का सबसे ज्यादा फायदा आपको अमेजन की डिवाइसेज पर होगा।
Redmi के Smartphone पर मिलेगी भारी छूट
इन ऑफर्स की बात करें तो आपको स्मार्टफोन्स, स्मार्ट टीवी, इलेक्ट्रॉनिक्स, आदि पर कमाल के ऑफर और डिस्काउंट मिलेंगे। अगर आप Redmi Note 10S खरीदते हैं तो आपको 3 हजार रुपये की एक्स्ट्रा छूट और छह महीने के लिए फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा भी मिलेगी।
अगर आप Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आपको 1000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट मिलेगी और वहीं अगर आप iQOO Z3 5G को खरीदते हैं तो ऑफर में एचडीएफसी के कार्ड का इस्तेमाल करने पर 3500 रुपये की छूट और मिल जाएगी।