जमशेदपुर: नौकरी देने के नाम पर एक युवती से ऑनलाइन 93.5 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है।
इस संदर्भ में युवती ने एसएसपी से लिखित शिकायत की है। उसका नाम सुमि टोपनो है, जो सरजामदा की रहने वाली है।
उसने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 5 अक्तूबर को गूगल पर ऑनलाइन जॉब के लिए सर्च किया तो उसमें होम बेस्ड ऑनलाइन जॉब का आफर आया।
इसके साथ एक लिंक भी भेजा गया, जिसमें एक व्हाट्सएप नंबर का ऑप्शन आया। उसके बाद उस व्हाट्सएप नंबर पर उसने अपने व्हाट्सएप से संपर्क किया तो उसमें दसवीं का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो मंगवाया गया।
जब अपना प्रमाण पत्र दे दिया तो उसके बाद एक कॉल आई और कहा गया कि उसका सेलेक्शन हो गया है।
योगदान के लिए 15 सौ रुपये मांगे गए। 15 सौ रुपये फोन पे के माध्यम से उसने भेज दिया। उसके बाद अलग-अलग कारण बताकर उससे पैसे मांगे जाने लगे। इस तरह उसने 93 हजार 590 रुपये भेज दिए।
बाद में जब या पता चला कि उसे नौकरी के नाम पर झांसा दिया जा रहा था तो उसने इसकी शिकायत एसएसपी कार्यालय में आकर की है। मामले को साइबर पुलिस को रेफर किया गया है।