रांची: रांची धनबाद और जमशेदपुर समेत कई जिले के व्यवसायी रविवार 10 अक्टूबर को वीकली लॉकडाउन नहीं लगाने की मांग कर रहे हैं।
इसको लेकर मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, डीसी समेत तमाम अधिकारियों को ट्वीट किया जा रहा है। दुकानदारों का कहना है कि दुर्गा पूजा के कारोबार को देखते हुए सरकार दुकानदारों पर रहम करे।
कम से कम इस रविवार दुकान खोलने की इजाजत दें ताकि कारोबार हो सके। दुकानदारों के अनुसार आने वाला रविवार दुर्गा पूजा के पहले का अंतिम रविवार है।
त्योहार के पहले के रविवार को हर साल सबसे ज्यादा खरीदारी होती है। छुट्टी होने के कारण लोग घरों से निकलते हैं और खरीदारी करते हैं।
इस रविवार को भी यदि लॉकडाउन रहा तो व्यवसायियों को बड़ा नुकसान होगा। सरकार व्यवसायियों की इस मजबूरी को समझें और इस रविवार लॉकडाउन में ढील दे। ताकि जिले में बेहतर कारोबार हो सके
सरकार के इजाज़त का इंतजर कर रहे लोगों को उम्मीद है कि सरकार इसकी इजाज़त ज़रूर देगी। अब देखना है की इसको लेकर आपदा प्रबंधन विभाग क्या फैसला लेता है।