जमशेदपुर: घाटशिला के भाजपा नेता तुषार दत्ता को एक रायफल और पिस्टल के साथ पश्चिम बंगाल की बांदवान पुलिस ने गुरुवार शाम नन्ना गांव में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने हथियार के बल पर जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार कर दत्ता और चार साथियों को पुरुलिया कोर्ट में पेश किया।
गिरफ्तार किये गये लोगों में सत्यजीत अधिकारी, तपन हारी, देवाशीष दत्ता और राजेश कुमार शामिल हैं। पुरुलिया सीजेएम की अदालत ने बांदवान पुलिस द्वारा मांगी गई तीन दिन की रिमांड मंजूर कर ली।
सभी आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया। तुषार के पास से एक भरी हुई 30-06आइओएफ राइफल और 32 बोर की एक लोडेड पिस्टल बरामद हुई है।
भाजपा नेता स्कार्पियो से बांदवान गये थे। पुलिस ने स्कार्पियो भी जब्त कर ली है। तुषार घाटशिला के काशिदा के निवासी हैं और दत्ता रेजीडेंसी नाम से होटल का भी संचालन करते हैं।
वे भाजयुमो के पद पर भी रह चुके हैं। कोर्ट में रायफल और पिस्टल का लाइसेंस प्रस्तुत किया गया, पर लेकिन कोर्ट ने इस पर कोई राहत नहीं दी।