रांची : नरकोपी थाना पुलिस ने श्वेता रानी हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में श्वेता रानी के पति सहित परिवार के चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने हत्या के आरोप में श्वेता के पति शीतल साह उर्फ आदित्य साहू, ससुर रामचंद्र साहू, सास शीला देवी और देवर सुजीत कुमार साहू को गिरफ्तार किया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सात अक्टूबर को श्वेता के ससुरालवालों ने उसके परिजनों को उसकी गुमशुदगी की सूचना दी थी।
इस पर श्वेता के भाई जयशंकर ने अपनी बहन के साथ कोई अनहोनी का शक जाहिर करते हुए मामले की जानकारी एसएसपी को दी थी।
उसके बाद दोनों वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बेड़ो डीएसपी रजत मणिक बाखला के नेतृत्व में थाना प्रभारी विजय मंडल की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए जयशंकर के बयान के आधार पर श्वेता की तलाश शुरू की गयी।
तलाशी के क्रम में श्वेता रानी का शव ग्राम खुखरा के पास के एक कुएं से बरामद किया गया। उसके बाद पुलिस जांच में उसके ससुरालवालों पर ही दहेज के लिए हत्या किये जाने की जानकारी मिली।
घटना के बाद से ही श्वेता के ससुरालवाले फरार हो गये। उन्हें गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। ग्रामीण एसपी ने बताया कि श्वेता की हत्या उसके पति सहित सभी लोगों ने दहेज के लिया कर दी थी।
श्वेता के परिजनों के मुताबिक, शादी के बाद से ही दहेज लोभियों द्वारा उसे सताया जाता था। उनकी डिमांड पूरी नहीं होने के कारण ही श्वेता की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया गया।