देवघर: जसीडीह क्षेत्र में झाड़फूंक के नाम पर महिला के साथ हुई छेड़खानी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
पीड़िता के मुताबिक कुछ साल पूर्व किसी अज्ञात बीमारी से पिता और भाई पीड़ित थे। इस बीमारी से उसकी मौत हो गई थी।
पीड़िता और उसका भाई भी बीमार है। जिसे झाड़फूंक के लिए कुंजीसार स्थित मजार में ले जाया गया था। इस दौरान मजार के पुजारी अलाउद्दीन मियां और उसका बेटा ने झाड़फूंक के बाद बीमारी ठीक होने की बात कही।
गुरुवार की शाम वह दोबारा मजार गई थी। इसी दौरान मजार पीड़िता के साथ छेड़खानी करने लगा।
जिसका विरोध करने पर पुजारी के स्वजन मुमताज, अंसारी बाबर, अंसारी अलाउद्दीन मियां सहित अन्य सदस्यों ने डायन कह कर पीटाई करते हुए गले से चांदी का चेन छीन ली।
मारपीट करने से वह जख्मी हो गई। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है। बताया कि उचित कार्रवाई की जाएगी।