कोडरमा: सतगावां प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को जनता दरबार लगाया गया। इसमें विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों ने उपस्थित होकर अपने-अपने विभाग द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं की जानकारी दी।
जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास योजना के लगभग 50 आवेदन आये, जिनमें सुनीता देवी, तैनूर निशा, सरिता देवी, गुड्डी देवी, मीणा देवी, उमेश प्रसाद यादव, यासमीन परवीन, पिंटू कुमार, सोनिया देवी, इंदू कुमारी आदि के नाम शामिल हैं।
सभी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ऐसे व्यक्ति को मिल रहा है, जिसे पूर्व में आवास योजना का लाभ मिल चुका है।
कई ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बरसात के मौसम में मेरा मिट्टी का मकान गिर गया है, लेकिन अब तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है।
सिहास के ग्रामीण रामावतार चौधरी, मीना देवी, रेखा देवी वगैरह ने पेयजल की समस्या को लेकर जलमीनार की मांग की और कहा कि सिहास गांव पहाड़ी पर बसा है, जिसके कारण यहां पेयजल की घोर समस्या उत्पन्न हो रही है।
डुमरी निवासी अशोक यादव ने विवादित भूमि पर पशुशेड बनाये जाने का आरोप लगाया। मनरेगा कर्मी मिथिलेश प्रसाद यादव पर कई लोगों ने मनमानी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। कोरोना से पिछले दिनों मरचोई में हुई कारी देवी के पति की मृत्यु के उपरांत सरकारी लाभ नहीं मिलने की बात कही।
जिला परिषद सदस्य भुनेश्वर राम, राजद प्रखंड अध्यक्ष विनोद यादव, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने सतगावां से कोडरमा सड़क, बासोडीह से कानीकेन्द सड़क, ढाब से घोड़सीमर सड़क कालीकरण की मांग की।
बताया गया कि रात्रि में लगभग 200 हाइवा, ट्रक सतगावां के रास्ते बिहार जाता है, जिससे सड़क काफी जर्जर हो गयी है। सतगावां में भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार को सतगावां में सप्ताह में तीन दिन रहने का निर्देश दिया गया।
जनसमस्याओं का समाधान करें अधिकारी: अन्नपूर्णा
जनता दरबार को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि अधिकारियों की प्राथमिकता जनसमस्याओं का समाधान करना होनी चाहिए।
उन्होंने सिहास में पानी की समस्या को लेकर कहा कि फिलहाल पेयजल आपूर्ति में सुधार कर सिहास के लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने अंचल की समस्या के समाधान के लिए बीडीओ सह अंचलाधिकारी बैधनाथ उरांव को निष्पादित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने राजाबर के पुलिस पिकेट (सीआरपीएफ कैंप) का स्थानांतरण नहीं करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि आईटीआई कॉलेज यहां के लोग भी खोल सकते हैं।
सतगावां कृषि प्रधान क्षेत्र है और सभी कृषि पर ही निर्भर हैं। संपन्न लोग राशनकार्ड वापस कर दें, ताकि गरीब को लाभ मिल सके। कानीकेंद सड़क तथा घोड़सीमर सड़क को जिला प्रशासन ने संज्ञान में लिया है, जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जायेगा।
उपविकास आयुक्त लोकेश मिश्रा ने कहा कि जितने भी विभिन्न विभाग के आवेदन आये हैं, सभी आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कोडरमा कुमार गौरव, वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, एसी अनिल तिर्की, एसडीओ मनीष कुमार के अलावा सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।