रांची: NH-33 पर ओरमांझी के लाल बहादुर शास्त्री चौक के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक छात्र की मौके पर मौत हो गई और उसका दोस्त घायल हो गया। घटना शुक्रवार की रात 12 बजे की है।
मृतक रवि कुमार महतो (18वर्ष) ओरमांझी के बारीडीह गांव का निवासी था। वहीं घायल उसी गांव का अमित कुमार महतो है।
मृतक रवि ओरमांझी के आरटीसी इंटर कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था। सूचना मिलने पर ओरमांझी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
बताया जाता है कि रवि अपने मित्र अमित के साथ बाइक से रांची के जिमखाना क्लब में किसी पार्टी में काम कर घर आ रहा था।
शास्त्री चौक के पास सड़क पार करने के दौरान वाहन ने उसे चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर ओरमांझी पुलिस रात में ही शव और घायल युवक को रिम्स भेजा, जहां इलाज के बाद घर भेज दिया गया।