न्यूज़ अरोमा खूंटी: जिदान परियोजना द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को उपायुक्त शशि रंजन ने कोरोना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूकता के लिए जिदान परियोजना द्वारा जागरूकता रथ के माध्यम से बैनर पोस्टर एवं माईकिंग द्वारा कर्रा प्रखंड के कुल 178 गांवों में 15 दिनों तक अभियान चलाया जाएगा।
इस मुहिम को जिदान कॉसर्टियम एवं अन्य सीएसओ नेटवर्क के द्वारा चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में बुधवार को जिलास्तरीय सीएसओ नेटवर्किंग की बैठक आयोजित की गई। इसमें सिविल सर्जन डाण् प्रभात कुमार की अध्यक्षता में जिदान परियोजना की भूमिका के सम्बन्ध में चर्चा की गई।
मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना ने समाज के रहन-सहन का दायरा और तरीका भी बदल दिया है।
हमें सीएसओ के सहयोग से कार्य करने की रणनीति तैयार करनी होगी और यही समय की मांग भी है कि हम समाज के स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को समझें और इसके अनुरूप कार्य करें।
कोरोना से जागरूकता की मुहिम में हमें जिदान परियोजना को एक अवसर मानकर अच्छा कार्य करने का प्रयास करना चाहिए।
जिन्होंने कोरोना काल के दौरान समाज में आ रही चुनौतियों पर चर्चा की एवं कई सुझाव भी दिए।
जिदान कंसोर्टियम की ओर से सीएसओ समन्वयक अलेक्स ने कहा कि खूंटी जिले में जिदान परियोजना के तहत कार्य करने का अवसर मिला, जिसमें हमें सीएसओ नेटवर्क को मजबूत करते हुए कार्य को गति प्रदान करनी है।