धनबाद: बेनीडीह साइडिंग में लाठीचार्ज की घटना तथा महिलाओं को हिरासत में लिए जाने की घटना के बाद डुमरा, तेलोटांड़ गांव में आक्रोश फैल गया है। हिरासत में ली गई अधिकांश महिला इन्हीं गावों की है। उनके स्वजन सड़क पर उतर आए।
वे जुलूस लेकर बाघमारा थाना जा रहे थे कि इंदिरा चौक के पास पुलिस ने उनलोगों को रोक दिया। सूचना पाकर झामुमो नेता कारू यादव वहां पहुंच गए।
स्वजनों का कहना था कि पांच लोग जो आंदोलन में शामिल थे, वे घटना के बाद घर नहीं पहुंचे हैं। कई महिलाओं की स्थिति गंभीर बनी हुई है। थाना प्रभारी सूबेदार कुमार यादव ने उनलोगों को काफी समझाया, मगर वे शांत नहीं हुए।
इन सात नामजद सहित 50 अज्ञात पर मामला दर्ज, पुलिस ने 13 को भेजा जेल
बेनीडीह साइडिंग में आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भाकपा माले नेता बलदेव बर्मा, बालमुकुंद सिंह, दिलीप राय, राजू नोनिया को सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने व आंदोलन के कारण दो करोड़ रुपए का नुकसान होने की शिकायत पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
यह शिकायत बीओसीपी माइंस के पीओ केके सिंह ने दिया था। जिस पर सात नामजद सहित 50 अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है।
जबकि आउट सोर्सिंग कंपनी अंबे माइनिंग में धरना दे रहे युवकों को भी न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
इनमें मुस्ताक अंसारी, अरमान खान, विक्की कुमार ,प्रकाश कुमार, मो. आसिफ, चंदन कुमार, राजेश दास, मेराज खान, शहजादा उर्फ शहनवाज शामिल हैं।
इनके खिलाफ अंबे माइनिंग के प्रबंधक राणा चौधरी ने 80 लाख रुपये नुकसान व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने की शिकायत किया है।