लोहरदगा: उप निर्वाचन पदाधिकारी गायत्री कुमारी, मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग की अध्यक्षता में बुधवार को मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई।
बैठक में इपीक रेश्यो, लिंगानुपात, डीएसई व फार्म 6,7,8 एवं 8क से संबंधित प्रपत्रों के निष्पादन पर चर्चा की गई।
बैठक में जिले के ओर से बताया गया कि 28 व 29 नवंबर और 05 व 06 दिसंबर को विशेष कैंप से प्रपत्र-06 के 6360, प्रपत्र-7 के 1194, प्रपत्र -8 के 942 और प्रपत्र-8क के 51 आवेदन प्राप्त हुए।
इनमें से ईआरओ नेट में प्रपत्र-06 के 2504, प्रपत्र-7 के 161, प्रपत्र -8 के 206 और प्रपत्र-8क के 16 आवेदन को डिजिटाइज किया गया।
वहीं प्रपत्र-06 के 681, प्रपत्र-7 के 07, प्रपत्र -8 के 57 और प्रपत्र-8क के 07 आवेदन निष्पादित किये जा चुके हैं।
इस संबंध में निदेश दिया गया कि जितने आवेदन प्राप्त किये गये हैं उन्हें डिजिटाइज किया जाय और निष्पादित किया जाय।
बढ़ती जनसंख्या के अनुपात में मतदाताओं की संख्या हो
उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कही कि जिले की जनसंख्या जिस अनुपात में बढ़ी है उस अनुपात में मतदाताओं की संख्या हो। जिनका नाम हटाना हो उन्हें नोटिस दिया जाय।
18-30 वर्ष की उम्र के मतदाताओं की संख्या जिले में 21.19 प्रतिशत होनी चाहिए जबकि 14 प्रतिशत मतदाताओं का नाम ही जुड़ा है।
इसी प्रकार 70-80 वर्ष या इससे अधिक मतदाताओं का नाम आबादी के अनुसार 0.19 प्रतिशत ही होना चाहिए जबकि आंकड़े 0.74 प्रतिशत मतदाताओं मौजूद हैं, ऐसे मतदाताओ का भौतिक निरीक्षण कर जांच कर लें।
महिला मतदाताओं को जोड़ें
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्राप्त आवेदनों में महिला मतदाताओं की संख्या काफी कम है।
यह जनंसख्या के अनुपात में होना चाहिए। ज्यादा से महिला मतदाताओं की संख्या को शामिल किया जाय, जो योग्य हैं।