दुमका: अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार दुमका के तत्वावधान में जिले के विभिन्न प्रखंडों में विधिक जागरूकता कार्यक्रम छठे दिन सोमवार को चलाया गया।
जागरूकता विश्व छात्रा दिवस के अवसर पर प्राधिकार सचिव विश्वनाथ भगत के नेतृत्व में कस्तूरबा विद्यायल, कोरैया में आयोजित हुई।
विश्व छात्रा दिवस पर स्कूली छात्राओं को बाल अधिकार, शिक्षा के अधिकार, बाल संरक्षण, मौलिक अधिकार से संबंधित विभिन्न कानूनी जानकारी दी गई ।
मौके पर पैनल अधिवक्ता प्रशांत कुमार ने बच्चों को कानून से जुड़ी समस्याओं के निवारण के बारे में बताया।
लॉ छात्रा प्रिया दत्ता ने भ्रूण हत्या अपराध,जुली ने नारी सशक्क्तिकरण, दिब्य किरण ने नाबालिक बच्चों के यौन अपराध, प्रतिभा प्रज्ञा ने लड़की के शिक्षा से जुड़ी अधिकारों के बारे में बताई।
पुलिस विभाग से आये अधिकारी ने साइबर अपराध से बचने और महिला सुरक्षा के शक्ति ऐप के बारे में जानकारी दी। मंच संचालन लॉ छात्र दशरथ महतो ने किया।