रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी 24 अक्टूबर को रांची दौरे पा रहे हैं।
इसे लेकर बुधवार को रांची महानगर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन अख्तर अली की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में ग्रामीण प्रखंड अध्यक्षों एवं महानगर प्रखंड अध्यक्षों की बैठक हुई।
बैठक में 24 अक्टूबर को बरियातू मैदान में आयोजित होने वाले अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शकील अख्तर अंसारी मौजूद थे।
शकील अख्तर ने पदाधिकारियों को विशेष रूप से जिम्मेवारी सौंपी और खुद लोगो से संपर्क करने के लिए सभी प्रखंड अध्यक्षों को कहा।
बैठक में ग्रामीण अध्यक्ष अख्तर हुसैन, प्रदेश प्रवक्ता गुलाम रब्बानी, रमजान अंसारी, आसिफ खान, परवेज खान, फिरोज अंसारी आदि उपस्थित थे।