रांची: रांची के दो दुर्गा पूजा समितियों पर जिला प्रशासन ने बुधवार को कार्रवाई की है। सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के उल्लंघन पर पूजा समितियों पर कार्रवाई की गई है।
इन दोनों पूजा समितियों को जिला प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किया गया है। दोनों पूजा समितियों को अनुमंडल पदाधिकारी सदर की ओर से नोटिस जारी किया गया है।
दोनों पूजा समितियों को 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया है। निर्धारित समय में स्पष्टीकरण नहीं देने पर इन पूजा समितियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन की ओर से डोरंडा 56 सेट सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति और लोअर चुटिया युवक संघ दुर्गा पूजा समिति को नोटिस दिया गया है।
इन दोनों दुर्गा पूजा समितियों द्वारा पूजा पंडाल का सार्वजनिक उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
जो कि कोविड-19 से बचाव के लिये सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है।