रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित एक मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 25 लाख रुपये के मोबाइल सहित नकद ले उड़े।
इस संबंध में ई वर्ल्ड के मालिक मो वसीम ने थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करायी है।
मोबाइल दुकान ई वर्ल्ड के मालिक मो वसीम ने बताया कि दुकान में रखे सभी कीमती मोबाइल, चार्जर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोर लेकर फरार हो गये हैं।
वसीम के अनुसार लगभग 25 लाख रुपये कीमत के मोबाइल और दुकान में रखे नकद भी चोर अपने साथ ले उड़े हैं। उन्होंने बताया कि त्योहार को देखते हुए दुकान में मोबाइल के नये स्टॉक मंगाये गये थे।
मोबाइल दुकान में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में चोरों की तस्वीर कैद हो गयी है। इसके आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज में यह साफ नजर आ रहा है कि एक चोर दुकान के अंदर मौजूद है, जो बड़े-बड़े थैलों में मोबाइल को उठाकर भर रहा है। चेहरे को ढंकने के लिए उसने अपनी शर्ट का प्रयोग किया है।
चोरों को यह जानकारी थी कि दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, इसलिए उन्होंने अपना चेहरा ढंक लिया था, लेकिन दुकान के बाहर में तीन चोर खड़े थे, उनके चेहरे सीसीटीवी में कैद हो गये हैं।
मामले की जानकारी मिलने के बाद डोरंडा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम को भी बुलाया गया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से जांच के नमूने एकत्र किये हैं।
डोरंडा थाना प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि सीसीटीवी (CCTV) फुटेज के माध्यम से काफी जानकारियां हासिल हुई हैं।
पुलिस इलाके के चोरों की थाना में मौजूद तस्वीर से मोबाइल दुकान में चोरी करनेवाले चोरों की तस्वीर का मिलान कर रही है।
पुलिस को शक है कि इस चोरी की वारदात को लोकल चोर गिरोह ने अंजाम दिया है। चोरों के संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है।