गिरिडीह: सरिया थाना क्षेत्र में गुरूवार की रात अंबाडीह गांव में हाथी के कुचलने से दो लोगों की मौत हो गई। एक अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हाथियों ने एक ग्रामीण के घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
बताया जाता है कि गुरुवार की रात कैलाटांड पंचायत के अंबाडीह गांव में हाथियों का झुंड आ गया था। हाथियों ने सिकंदर रविदास और रोहित रविदास को कुचल दिया। घटना में सिकंदर रविदास की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि रोहित रविदास को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान रोहित ने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है। बताया गया कि ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद हाथियों को फिलहाल गांव से बाहर खदेड़ दिया है।