पटना: राज्य के 3.57 लाख शिक्षकों को 1 अप्रैल से बढ़े हुए वेतन की राशि का मामला वित्त विभाग में अटका हुआ है। शिक्षा विभाग ने वेतन वृद्धि पर गाइडलाइन के लिए जुलाई में ही वित्त विभाग को फाइल भेजी है।
वित्त विभाग की गाइडलाइन के आधार पर जिलों से शिक्षकों के वेतन वृद्धि की रिपोर्ट मिलेगी। ऐसे में अनुमान है कि अगले साल 2022 में ही शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों को वेतनवृद्धि का लाभ एरियर के साथ मिलेगा।
पंचायत और नगर निकायों के विभिन्न नियोजन इकाइयों से बहाल शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों मूल वेतन में 15 प्रतिशत वेतन में वृद्धि का लाभ मिलना है।
वेतन वृद्धि का लाभ किस तरह दिया जाएगा, इसके लिए शिक्षा विभाग जिलों को गाइडलाइन जारी करेगा।
गाइडलाइन के लिए शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग को फाइल भेजी है। वित्त विभाग के गाइडलाइन के आधार पर ही शिक्षकों को वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा।
वेतन वृद्धि होने पर 3 से 4 हजार रुपए तक प्रति माह शिक्षक को लाभ होगा। राशि की कमी के कारण भी वित्त विभाग से गाइडलाइन संबंधी फाइल वापस नहीं लौट पा रही है।