रांची: रांची स्थित रिम्स अस्पताल में ब्लैक फंगस से एक मरीज की मौत हो गई। मृतक की पहचान बृजमोहन प्रजापति के रूप में हुई है। उसका इलाज रिम्स के न्यू ट्रामा सेंटर में चल रहा था।
राज्य में ब्लैक फंगस से मरने वालों की संख्या 32 हो गई है। राज्य में ब्लैक फंगस के कुल 168 मरीज हैं।
इस सम्बंध में रिम्स के प्रवक्ता डॉ डीके सिन्हा ने शनिवार को बताया कि यहां पोस्ट कोविड के कुल 22 मरीजों का इलाज चल रहा है।
अब यहां ब्लैक फंगस का कोई भी मरीज नहीं है। उन्होंने बताया कि हालांकि यहां कोविड सस्पेक्टेड एक मरीज इलाजरत है।