पलामू: पुलिस ने हत्या की फिराक में लगे तीन आरोपियों को बम, गोली और पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक स्कूटी और हीरो होंडा मोटरसाइकिल भी जब्त की है।
पुलिस ने इन आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के रोटरी क्लब स्कूल के पास से गिरफ्तार किया है।
एसडीपीओ और एएसपी विजय शंकर ने शनिवार को शहर थाना में पत्रकारों को बताया कि 14-15 अक्टूबर की रात में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन चार अपराधी बम, पिस्तौल और गोली के साथ किसी की हत्या करने की फिराक में भूरे रंग की स्कूटी से घूम रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस की निगरानी बढ़ायी गयी और उस भूरे रंग की स्कूटी की खोजबीन की गयी।
स्कूटी रोटरी क्लब स्कूल के पास लगी हुई पायी गयी। पुलिस ने स्कूटी की निगरानी में देखा कि लगभग आधी रात को एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार होकर आये और स्कूटी में चाबी लगाकर स्टार्ट करने लगे उसी समय पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्तौल, एक 315 की गोली और एक किलो का एक बम बरामद किया। पुलिस ने स्कूटी और हीरो होंडा मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि त्रिकोणीय प्यार में किसी अभिषेक नामक व्यक्ति की हत्या करनेवाले थे, जिसे पुलिस की तत्परता से टाल दिया गया।
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। बम को निष्क्रिय किया गया। पुलिस अभिषेक नामक युवक की खोजबीन कर रही है।