रामगढ़: कमलेश शर्मा की हत्या और उनकी पत्नी चंचला देवी पर जानलेवा हमला करने वाले की गिरफ्तारी के लिए पुलिस काफी सक्रिय हो गई है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने पूछताछ के लिए सेंट्रल सोंदा इलाके से छह लोगों को हिरासत में लिया है। भुरकुंडा थाना प्रभारी अजीत भारती ने खुद इस पूरे मामले की जांच की कमान संभाली है।
रामगढ़ एसपी के आदेश पर विशेष टीम का गठन भी किया गया है। पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में दूसरी टीम भी हत्या कांड का उद्भेदन करने में जुट गई है।