रांची: नामकुम थाना क्षेत्र के बुंडूबेड़ा में भतीजे ने आपसी विवाद में चाचा की टांगी से मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद जब ग्रामीण जुटे तो आरोपित भतीजा फरार हो गया।
नामकुम थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस आरोपित की खोजबीन के लिए छापेमारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार आरोपित भतीजा आकाश उरांव ने बुधना उरांव (55) को बताए बिना चोरी से एक बैल बेच दिया।
जब चाचा को इसकी जानकारी हुई तो उसने अपने भतीजे से बैल को बेचने का कारण पूछा। इसी बात पर भतीजा आकाश नाराज हो गया। आसपास के लोगों ने समझा-बुझाकर दोनों को शांत किया।
रात में फिर से दोनों में कहासुनी हो गई। चाचा की डांट फटकार से नाराज भतीजे ने नशे में धुत होकर तेज धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई।
हो हंगामा सुनकर जब तक आस पड़ोस के लोग पहुंचते आरोपित वहां से फरार हो गया था।