गोड्डा: महागामा विस के पूर्व भाजपा विधायक अशोक कुमार ने केंद्रीय निदेशक एनआरएचएम, राज्य निदेशक एनआरएचएम, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सहित केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र प्रेषित कर सहिया के लंबित मानदेय भुगतान कराने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा है कि गत तीन वर्षों से सहिया का मानदेय बंद हैं, जिसमें गोड्डा जिला के महागामा प्रखंड के करीब 264 सहिया जो अपने-अपने क्षेत्र में काम कर रही हैं।
सहिया अपने इलाके में प्रसव, टीकाकरण, गृहभ्रमण, एएनसी जांच, कलाजार, टीबी मरीजों को दवाई खिलाने का काम कर रही हैं।
इसके साथ वो कोविड-19 के कार्यों के साथ-साथ बिभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का नियमित रूप से निष्पादन किया जा रहा है।
फिर भी उन्हें पिछले तीन वर्षों से प्रसव लाभार्थी, कूपन, गृहभ्रमण, मीजिल्स, बूस्टर, ड्यूलिष्ट, एएनसी, टीबी एवं सहिया प्रोत्साहन राशि नहीं दिया जा रहा हैं।