रांची: झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) के खाते में एक बड़ी उपलब्धि आई है। यहां की तीन बालिका कैडेट का चयन यू-17 भारतीय टीम (FIFA world cup फुटबॉल, महिला) में हुआ है।
इनमें रोशनी तिग्गा, निशिमा कुमारी और सुष्मिता कुमारी शामिल हैं। इन तीनों ने भारतीय टीम में अपनी जगह बना ली है। अब यह जमशेदपुर में चल रहे भारतीय टीम के कैंप में हिस्सा लेंगी।
फीफा वर्ल्ड कप की संभावित टीम का हिस्सा बनने वाली जेएसएसपीएस के तीन कैडेट 20 अक्टूबर तक कैम्प में शामिल हो जाएंगी। यह तीनों 2017 से जेएसएसपीएस में रहकर ट्रेनिंग ले रही थी।
एआईएफएफ के सेलेक्टर एलेक्स एंब्रोज ने निशिमा की काबिलियत पर भरोसा जताते हुए रविवार को उसे सीधे जमशेदपुर कैम्प में भेजने का निर्देश दिया है। तीनों प्लेयर्स का कोरोना जांच करा कर कैंप में भेजा जाएगा।